236 total views
कोरोना के नए NB.1.8.1 वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य कर्मियों को किया तैनात।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।देश में कोरोना के मरीज मिलने के बाद से केंद्र सरकार वह प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर दिख रहा है। विशेष रूप से चार धाम यात्रा के मद्देनजर ऐतियाति कदम उठाए जा रहे हैं।क्योंकि चार धाम यात्रा में देश के कोने-कोने से यात्री आते है।इसलिए संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है।तो वही रुड़की में भी कोरोना को देखते हुए सिविल अस्पताल भी अलर्ट मोड पर दिख रहा है।वही सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि केरल में मिले कोरोना के नए वेरिएंट NB.1.8.1 के बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने बताया की 2020-21 में कोरोना के लिए जो नियम बनाए गए थे उन्ही नियमों पर अभी भी पालन करना है।जिसमें मास्क लगाए एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखे यदि खांसी जुकाम होता है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में जांच के लिए सीएमओ किट उपलब्ध करा रहे हैं। दवाइयां और मास्क पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में उपलब्ध है फिलहाल 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है।
