366 total views
रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।रविवार को पिरान कलियर पुलिस द्वारा चलाया गया बाहरी,किरायेदारो,नौकरो,संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन अभियान वही पुलिस ने बताया कि कलियर क्षेत्र में चलाए गए अभियान में 295 किरायेदारो व घरेलू नौकर का सत्यापन किया।वही आपराधिक घटनाओ की रोकथाम वह आपराधिक संदिग्ध तत्वों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर दिनांक 11.05.2025 को एसपी देहात व क्षेत्राधिकारी रूडकी के निकट परिवेक्षण में थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपडी व रिहाईशी ईलाको में निवासरत होटल व मकान मालिकों व बाहरी संदिग्धों व्यक्तियो,किरायेदारों,व घरेलू नौकरो,ठेली,फड वाले,कबाडियो,के सत्यापन वह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही फड,ठेली,मोटर मैकेनिक,गैराजो में काम करने वाले व्यक्तियो व कबाडियों को भी अपना-अपना सत्यापन कराने के निर्देश दिए।वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आठ लोगों के नगद दो हजार रुपए के चालान किए ओर आठ लोगों के कोर्ट वह अस्सी हजार रुपए के चालानी कार्रवाई की।वही पुलिस टीम में शामिल कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,उ.नि. बी.एस.चौहान,एएसआई इम्मद्दीन खान,इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार,धनौरी चौकी इंचार्ज पुष्कर सिंह चौहान,आदि मौजूद रहे।
