649 total views
नौचंदी जुमेरात पर उमड़ा ज़ायरीनो का जन सैलाब दरगाह प्रसासन की व्यवस्थाएं रही धराशाई जमकर चले लात घुसे
रिपोर्ट: मिंकी रानी
रुड़की। पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह व्यवस्था को लेकर चर्चाओं में रहती हैं दरगाह परिसर में आये दिन मारपीट का वीडियो सोशाल मिडिया पर वायरल होता रहता हैं। दरगाह परिसर में दरगाह की व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों से लेकर पिआरडी जवान तैनात हैं लेकिन दरगाह की व्यवस्था और सुरक्षा राम भरोसे चल रही हैं। दरगाह परिसर में सोशाल मिडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हों रहा हैं मारपीट के वीडियो में जमकर लात घुसे चल रहे हैं वायरल वीडियो जुमेरात का हैं। जुमेरात को हजारों की संख्या में ज़ायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर दरगाह साबिर पाक में आते हैं लेकिन दरगाह की व्यवस्था सही न होने के कारण ज़ायरीन चोरों के शिकार होते रहते हैं। वायरल वीडियो में भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर ने एक ज़ायरीन की जब पर अपना हाथ साफ कर दिया जैसे ज़ायरीन को भनक लगे तो चोर को पकड़ लिया वहां पर मौजूद लोगों ने चोर की जमकर धुलाई कर दी। मौके का फायदा उठाते हुए चोर फरार हो गया दरगाह परिसर में तैनात कर्मचारी और पीआरडी के जवान भी चोर को नहीं पकड़ पाए। बाहर से आने वाले ज़ायरीन आए दिन चोरों के शिकार हो रहे हैं लेकिन दरगाह प्रशासन ऐसे लोगों पर शिकंजा करने में फेल साबित हो रहा है।
