396 total views
बुधवार की रात 15 मिनट के लिए लाइट बंद कर शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का असर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक में देखने को मिला।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल्लॉ बोर्ड वह सांसद असदुद्दीन उवैसी ने बुधवार को रात 9:PM से लेकर 9:15 बजे तक लोगों से अपने घरों वह दुकानों और कार्यालयों की लाइट बंद करने की अपील की गई थी, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से वक्फ बिल का विरोध जताया जा सके।ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक में इस अभियान का असर देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर बिजली बंद कर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल्ला बोर्ड के साथ समर्थन प्रकट किया।यह विरोध वक्फ संपत्तियों के अधिकारों की रक्षा और सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।यह स्पष्ट संकेत है कि मुस्लिम समुदाय इस विधेयक को अपने धार्मिक और सामाजिक अधिकारों के विरुद्ध मानता है। पूरे देश में इस अभियान को समर्थन देने के लिए अपने घरों दुकानों की लाइट बंद कर शांति पूर्ण विरोध दर्ज कराया। वही बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बत्ती गुल” अभियान मुस्लिम समुदाय की एकजुटता और शांतिपूर्ण विरोध की मिसाल बन गया
है।
