886 total views
कावड़ियों के डीजे वाले डीसीएम के रॉन्ग साइड चलने से लगभग आधे घन्टे से ज्यादा फंसी रही एंबुलेंस,कई किलोमीटर तक लगा जाम मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रूड़की।गुरुवार को कॉर कॉलेज रतमउ नदी पुल पर लगभग आधे घन्टे से ज्यादा फंसी रही एंबुलेंस।कावड़ियों के डीजे वाले डीसीएम के रॉन्ग साइड चलने के कारण कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम मौके पर पहुंचे एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने सभाली कमल।
मानवता को सर्मसार करने वाली घटना आ रही है सामने आखिर ऐसी कोनसी आस्था है कि अगर कोई मरीज एम्बुलेंस में पड़ा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा हो लेकिन उसे कावड़ियों की वजह से टाइम पर इलाज ना मिले उस वक्त उस मरीज पर क्या बीत रही होगी यह तो वही जाने लेकिन ऐसी घटना बहुत दुखद होती है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को हरिद्वार बाईपास बढ़ेडी राजपुतान में कावड़ियों के बड़े डीजे वाले डीसीएम रॉन्ग साइड चल रहा था जिसके चलते रोड़ पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को बड़ी मुशक्कत उठानी पड़ी,ओर मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार ने खुद कमान संभाली ओर कावड़ियों के डीसीएम को साइड में लगवाया जब जाकर जाम खुला ओर एम्बुलेंस निकल पाई।
