1,162 total views
दरगाह क्षेत्र में टूटी सड़के व पुलिया दे रही हादसे को न्योता,उर्स के नाम पर लाखो रुपए खर्च फिर भी अव्यवस्थाओ का बोल बाला।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेला चांद की पहली तारीख से शुरू हो गए हैं।उर्स की व्यवस्थाओं के नाम पर दरगाह के पैसों को पानी की तरहा बहया जा रहा है लेकीन व्यवस्था पटरी पर नही आरही।व्यवस्थाओं पर अगर ध्यान दिया जाए तो ऊंट के मुंह में जीरा नजर आ रहा है।
दरगाह क्षेत्र की चारों ओर सड़के टूटी पड़ी हुई है लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।मंगलवार देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा ने अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी।उस के बाउजूद भी सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए वही रही गेस्ट हाउस के सामने रुड़की रोड पर पुलिया जर्जर हालत में पड़ी हुई है।जिसमें कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है वही आपको बता दे की पूर्व में भी इस पुलिया में एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा थी।उसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।और अब उर्स/मेले में देश-विदेश से लाखों की तादाद में जायरीन आते हैं और उर्स की में रसूमात में काफी भीड़ होती है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
