1,582 total views
मृतक किशोरी के परिजनों ने आरोपी बीजेपी नेता आदित्य राज सैनी व अमित सैनी को बचाने की कोशिश करने वाले बीजेपी नेता व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।बुधवार को एससी समाज के लोगों ने पतंजली योगपीठ के पास इकट्ठा होकर आरोप लगाया की पूर्व पिरान कलियर विधानसभा भाजपा प्रतियासी जय भगवान सैनी आरोपी बीजेपी नेता आदित्य राज सैनी व अमित सैनी को बचाने की कोशिश कररहा है।जिससे आक्रोशित होकर जय भगवान सैनी वह भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।मामला मंगलवार की सुबह का है जब बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि पतंजलि रिसर्च सेंटर के सामने एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान शांतरशाह निवासी किशोरी के रूप में की थी।और शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पहुंचाया था।वही किशोरी की माँ ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया था कि 23 जून को गांव का ही अमित सैनी उसकी 13 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर लेगया था।पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिक लड़की को पिछले छह माह से अमित सैनी ने प्रेमजाल में फसा रखा था और शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा ओर परिवार को जान से मारने की धमकी देता था।वही मृतक किसोरी की माँ ने आरोप लगाया कि अमित सैनी व उसके घर वाले और प्रधान पति आदित्य राज सैनी के साथ मिलकर उसकी षड्यन्त्र रचा गया।अदित्यराज सैनी (प्रधान पति) साथ ही अमित सैनी व आदित्य राज सैनी ने गैंगरेप कर हत्या की है।वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल सुरु करदी है।
