1,016 total views
पूर्व मुख्यमंत्री सहित चार मौजूदा विधायक,जिला पंचायत सदस्य,कई पूर्व प्रधान,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के धरना प्रदर्शन करने के बाद भी नही हिल रही प्रबंधक की कुर्सी।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह क्षेत्र में नियाज़ बनाने वाले दुकानों के टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने वह दरगाह प्रबंधक को हटाने की मांग को लेकर जुमेरात को भी बाजार बंद रहे।वही तीसरे दिन भी दुकानदार धरना प्रदर्शन करते रहे।वही बाजार बंद होने से नौचंदी जुमेरात पर ज़ियारत करने आए जायरीनो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।धरने में समर्थन देने के लिए झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती भी पहुंचे ओर दरगाह प्रबंधक को हटाने की मांग की।वही दुकानदारो का कहना है कि हम बाजार बंद कर दरगाह प्रबंधक के हटने तक धरने पर बैठे रहेंगे।आखिर ऐसी क्या वजह है जो पूर्व मुख्यमंत्री सहित चार मौजूदा विधायक,जिला पंचायत सदस्य,कई पूर्व प्रधान,वह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के धरना प्रदर्शन करने के बाउजूद भी नही हिल रही दरगाह प्रबंधक की कुर्सी।वही दुकानदारो की मांग है नियाज पकाई ठेका प्रकिर्या निरस्त हो और दरगाह प्रबंधक रजिया को हटाया जाए।वही झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती भी धरने में पहुंच गए और उन्होंने कहा की तीन दिनों से यह धरना चल रहा है लेकिन प्रशासन दुकानदारो की बात नहीं सुन रहा है।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद,सलीम प्रधान,अकरम प्रधान,निवर्तमान सभासद नाज़िम त्यागी,प्रवेज मलिक,इस्तेकार प्रधान, मोहसिन सिद्दीकी,अकरम साबरी,राव शकील आजम,सचिन चौधरी, इसरार शरीफ,खालिद साबरी,असद मिया,मौसम अली,कृष्ण पूरी,साहिल राणा समेत व्यापारी मौजूद हैं।
