2,733 total views
सोरही माँ के पास से 6 माह का बच्चा गायब अपहरण का खतरा, बच्चे की माँ ने थाने में तहरीर देकर बच्चे को ढूंड़ने की लगाई गुहार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। दरगाह साबिर पाक के मेल गेट पर पड़ी टिन साइड से देर रात 6 माह के बच्चे को शायद उठाकर ले गए कार सवार महिला ने दी जानकारी।जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता जहांगीर ने बताया की रात लगभग 2 बजे के समय मेरी पत्नी ने बच्चे को दूध पिलाया था।वही बच्चे की माँ साजदा ने बताया की बच्चे को दूध पिलाने के बाद वहा आकर एक कार रुकी जिसमे से एक आदमी उतरा उसने बच्चे को दो केले दिए बच्चे की माँ ने कहा की बच्चा अभी दूध पिता है वो केला नही खाता तो वे केले बच्चे की माँ ने खालिए जिसे खाते ही उसे नींद आगई थी जब पत्नी की आंख खुली तो बच्चा वहां नहीं था जिसकी आसपास बहुत देखभाल करी तो बच्चे का कहीं पता नहीं चला है जिससे बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वही बच्चे के पिता जहांगीर ने बताया की बच्चे के अपहरण होने का खतरा लग रहा है कि कहीं किसी ने बच्चे का अपहरण कर बच्चे को कहीं मोटी रकम मैं अपहरणकर्ता बेचना दे आपको बता दें कि कलियर में बच्चा अपहरण का यह पहला मामला नहीं है पहले भी कलियर थाना क्षेत्र में बच्चों के अपहरण की घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार देर रात 6 माह के आहद का किसी अज्ञात ने अपहरण कर लीया है या यह कहें कि बच्चे को चोर चोरी करके ले गए हैं। 2 दिन पहले ही रामपुर रुड़की से एक बच्चा चोर को मोहल्ले वासियों ने चोरी हुए बच्चे के साथ पकड़ा था जिसे मोहल्ले वासियो ने धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था। वही सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी का कहना है की बच्चा अपहरण की सूचना मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर्रही है।
