723 total views
इंडियन आडियाल के सुपरस्टार मोहम्मद दानिश पहुँचे कलियर,दरगाह में चादर पोशी कर मांगी दुआए
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर सालाना 753 वे उर्स के मौके पर इंडियन आडियाल 2021 के सुपरस्टार मोहम्मद दानिश पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में पहुँचकर चादर पेश कर देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। दरगाह साबिर पाक में सज्जादा परिवार के सदस्य शाह यावर अली ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कराकर दुआ कराई आपको बता दें की इंडियन आइडियल के सुपरस्टार मोहम्मद दानिश मंगलवार को कलियर पहुंच कर दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की।एक प्रेस वार्ता कर दानिश ने कहा की मैं साबिर पाक की दरगाह में आया हूँ और चादर पोशी कर अमन चैन की दुआएं मांगी है। उन्होंने कहा कि इंडिया आडियाल ने नया मुकाम दिया है दानिश ने कहा कि जल्द ही उनका एक गाना आने वाला है और फिल्मों में भी दानिश के गाने सुनने को मिलेंगे। मेरी गायकी जनता को काफी पसंद आ रही है और मुझे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। दानिश ने कहा कि सिंगिंग मै युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए प्रतिभा निखारने का मौका सभी युवाओं को मिलता है उन्हें अपनी अंदर की कला को जनता के बीच दिखाना चाहिए तभी प्रतिभाशाली युवक सुपरस्टार बनता है।
