636 total views
भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान की एक मीटिंग इम्पीरियल स्कूल में कई गई।
ब्यरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।इम्पीरियल स्कूल गोड़ेवाले पर भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के संस्थापक मोहम्मद आरिफ राजपूत द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें प्रदेश संगठन के पद अधिकारी मौजूद रहे।इस मौके पर संचालन करता राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार मोहम्मद खालिद ने कहा की संगठन उन सभी पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहेगा जो संगठन को मजबूत करके चलेगा लेकिन संगठन ऐसे पदाधिकारी वह कार्यकर्ता के साथ नहीं खड़ा होगा जो कि किसी भी इलिगल कार्य मैं लिफ्ट पाया जाएगा हक की लड़ाई के लिए संगठन पदाधिकारी वह कार्यकर्ता और किसान मजदूर के साथ 24 घंटे खड़ा रहेगा।वही राव जाहिद प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड ने कहा की हम उत्तराखंड के किसान भाइयों के साथ 24 घंटे खड़े हुए हैं उनकी कोई भी समस्या हो तो वह हमें अवगत कराएं हम और हमारी टीम किसान मजदूर भाइयों के लिए किसी भी समय तैयार खड़े रहेंगे। वह इसी मिटिंग में जिले की कार्यकारिणी का गठन भी किया जिसमें जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शहजाद कुरैशी को दी गई।शहजाद कुरैशी ने कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गई है मैं उस पर पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करूंगा और अपने किसान भाई और मजदूरों की लड़ाई लडूंगा चाहे वह किसी भी स्तर की हो और मैं अपने जिले में एक बड़ा किसान नेटवर्क तैयार करके किसानों के सभी काम कराऊंगा जो मेरे स्तर के होंगे।इस मौके पर वकार,फईम,वसीम एडवोकेट,खालिद, कादिर,हाजी नोशाद कलियर,तसव्वर अली कलियर, वसीम कुरैशी, शहजाद,शमीम भारापुर,राव मुबारिक, अंकित अरोडा, शहजाद देवबन्द, राजेश कुमार, शाद,राव जाहिद,आदि समिल रहे।
